स्वामी विवेकानन्द लॉ कॉलेज उत्तर प्रदेश सरकार की स्वावित्त पोषित योजना के अन्तर्गत स्थापित संस्था है। अतः शिक्षण शुल्क उत्तर प्रदेश शासन की राजाज्ञा संख्या 2851/सत्तर 2-2003–16 (92)/2002, दिनांक 02 जुलाई 2003 / महात्मा ज्योतिवाफूले रुहेल खण्ड विश्वविद्यालय बरेली के अनुदेश के आधार पर लिया जायेगा। प्रवेश के समय प्रथम सेमेस्टर की पूर्ण टयूशन फीस जमा करना अनिवार्य है ।
प्रवेश के लिये जमा किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं होगा | चाहे विद्यार्थी प्रवेश के बाद एक भी दिन कक्षा में न उपस्थित हुआ हो । यदि छात्र प्रवेश लेने के बाद उसे निरस्त कराने हेतु प्रार्थना पत्र देता है तब भी ऐसी स्थिति में उसका शुल्क वापस नहीं किया जायेगा ।
किसी भी संस्था की प्रगति, यश या कीर्ति एवं सुव्यवस्था विद्यार्थियों के कठोर अनुशासन, निश्चित नियमों एवं संस्था की परम्पराओं के पालन करने पर ही निर्भर करती है। छात्रों की सहायता के लिए सामान्य नियम एवं उपयुक्त निर्देश निम्नलिखित हैं-
महाविद्यालय परिसर में निर्धारित यूनिफार्म में आना पूर्णतः अनिवार्य है ।
ग्रीष्म काल में:-
छात्रः- सफेद शर्ट, काली पैन्ट, काली टाई, काले जूते (फीते वाले) काला मोजा ।
छात्राः- सफेद सलवार, सफेद कुर्ता, काला दुपट्टा, काले जूते, काला मोजा या सफेद शॉर्टशर्ट एवं काली पेन्ट ।
शीतकाल में:-
छात्रः- सफेद शर्ट, काली पैन्ट, काला कोट अथवा काली जर्सी, काली टाई, काले जूते (फीते वाले) काला मोजा, सफेद स्वेटर |
छात्राः- सफेद सलवार, सफेद कुर्ता, काला कोट अथवा काला कार्डिगन, काले जूते, काला मोजा ।
Success will depend on you: your motivation, your workstyle, and your sense of personal responsibility, but it also depends on the partnerships that develop which serve and help you.
Copyright © 2025 . Powered By AanjayTechSoft.