संस्थान में समय-समय पर छात्र छात्राओं के चारित्रिक एवं व्यक्तिगत विकास के लिये विभिन्न विश्वविद्यालयों / कालेजों से अनुभवी अतिथि, विधि विशेषज्ञों को बुलाकर गैस लेकच्चर / व्याख्यान कराना जिससे छात्र/छात्राओं का मानसिक स्तर उच्च हो सके ।
व्यवस्थित हवादार एवं रोशनी युक्त कक्षायें ।
वाई फाई युक्त कैम्पस, शुद्ध जल की व्यवस्था ।
बॉयज़ कॉमन रूम ।
गर्ल्स कॉमन रूम ।
आधुनिक एवं सुविधायुक्त पुस्तकालय / वाचनालय |
कम्प्यूटर लैब ।
अभ्यास हेतु सुन्दर एवं सुसज्जित मूटकोर्ट ।
निःशुल्क विधिक सहायता / परामर्श केन्द्र |
अनुभवी एवं योग्य शिक्षकों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मार्गदर्शन एवं सहयोग |
खेल-कूद हेतु विशाल एवं हरियाली युक्त मैदान व खेलों की प्रर्याप्त सुविधा |
इन्डोर गेम्स की सुविधा ।
याता-यात चन्दौसी एवं बहजोई से उ०प्र० सड़क परिवहन निगम एवं प्राइवेट बसों की व्यवस्था । छात्र-छात्राओं की संख्या की उपलब्धता के आधार पर कॉलेज द्वारा भी यातायात की व्यवस्था की जा सकती है। जिसका शुल्क छात्र – छात्रा द्वारा वह्न किया जायेगा ।
सभी छात्रों के लिये उ० प्र० सरकार द्वारा निर्धारित छात्रवृति की व्यवस्था ।