Swami Vivekanand Law College

Manjhawali, Chandausi, Sambhal

Whatsapp Us:

+91 9837464643

Call Us :

+91 7017417267

Mail Us :

swamivivekanandlaw college123@gmail.com

Career Opportunities

एलएल.बी. पंचवर्षीय एवं त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद व्यवसाय एवं रोजगार की सम्भावनायें ।

लीगल प्रोफेशन में रूचि रखने वाले युवक/युवतियों के लिये इस क्षेत्र में सरकारी एवं निजी क्षेत्र में सम्मान जनक रोजगार करने और कामयाबी की ऊँचाई तक पहुँचने के अनेक अवसर है। एलएल. बी की डिग्री हासिल करने के बाद बार काउंसिल ऑफ इण्डिया में पंजीकरण कराके निम्न क्षेत्रों में सेवायें की जा सकती हैं-

  1. अधिवक्ता (जिला न्यायालय से लेकर हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्टतक)
  2. न्यायापालिका में जज / न्यायाधीश के रूप में (सत्र न्यायाधीश से लेकर हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश तक)
  3. लोक अभियोजन अधिकारी (A.P.O)
  4. बैंको में लीगल मैनेजर के रूप में ।
  5. कोरपोरेट लॉयर के रूप में ।
  6. निजी क्षेत्र में लीगल एडवाइजर ।
  7. साइबर लॉ एक्सपर्ट ।
  8. पेटेंटलॉ/आई०पी०आर० एवं कम्पनी लॉ एक्सपर्ट ।
  9. सिविल सर्विसेज जूडिशियल (पी०सी०एस० – जे० )
  10. सी०बी०आई० के ए०पी०ओ० एवं जज के रूप में ।
  11. एटार्नी जनरल / सोलिसीटर जनरल तक सम्भावनायें ।
  12. लीगल कंसल्टेंसी / फर्म्स के रूप में ।
  13. श्रमिक मामलों के विशेषज्ञ ।
  14. श्रम प्रर्वतन अधिकारी एवं लेबर कमिश्नर के रूप में ।
  15. एलएल. बी के बाद एलएल. एम. नेट एवं पी०एच० डी० के बाद प्रोफेसर के रूप में कालेज एवं विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवा करना ।
  16. समाजिक कार्यकर्ता के रूप में ।
  17. सेना एवं पुलिस में विधिक अधिकारी के अवसर ।
  18. हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में लॉ क्लर्क के रूप में ।
  19. रेलवे तथा केन्द्रीय एवं राज्य सचिवालयों एवं कार्यालयों में विधि अधिकारी के अवसर ।
  20. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया में विधि अधिकरी के अवसर ।